जो शब्द एक छोटा सा है ना..
इससे कीमती विश्व में कुछ नहीं..
बड़े कमाल की चीज है ना
पूरे विश्व में किसी एक से आस = विश्वास
शुरू इसी से इश्क इसी से मोहब्बत
इसे कहो तुम आहसास,,
कहो उम्मीद या कहो तुम प्यार
यही है जो तुम्हें खुद पर होता है
हां यही है तुम्हें किसी से होता है
और किसी को तुमसे होता है.
तुम्हे ईश्वर पर होता है
इसे उम्मीद कहो, आस कहो या कहो तुम प्यार…
जिंदगी एक छोटे से शब्द में है इसे टूटने मत देना मेरे यार…..
Written By Sevika Saroj
Kuch h jo kha h suna usne hi jisne ishq kiya h 😶😶😶
Bhot accha likhte ho aap… Aapke words har ek ke dil ki kahani sunate hai .👏😊 Ese hi likhte rho.